Home | States | MP News

MP News

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा दीपक के परिवार की चिंता करना सरकार का कर्त्तव्य

साहसी नौजवान दीपक के शोकमग्न परिवार से मिलने पहुँचे मुख्यमंत्री श्री चौहान व दुखी परिवार को भेंट की चार लाख रूपये की सम्मान निधि आवास भी मिलेगा


राजधानी भोपाल में अति वर्षा से प्रभावित कोटरा क्षेत्र के राजीव नगर में लोगों की जान बचाने में अपनी जान गँवाने वाले नौजवान दीपक साहू के शोकमग्न परिजन से मिलने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज राजीव नगर कोटरा पहुँचे।

यमंत्री शोकमग्न माता-पिता, भाई-बहन और अन्य परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। श्री चौहान ने स्वर्गीय श्री दीपक के साहस की सराहना की और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अपनी जान देकर उन्होंने


मुख्यमंत्री ने कहा अति वृष्टि से निपटने की व्यवस्थाएँ चौबीस घंटे रहे मुस्तैद

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अति वृष्टि और बाढ़ की स्थिति की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज समीक्षा की। उन्होंने स्थिति पर सतत नजर रखने और सभी जरूरी व्यवस्थाएँ 24 घंटे मुस्तैद रहने के निर्देश दिये। साथ ही प्रभावितों के रहने और भोजन की व्यवस्था अस्थायी शिविरों में करने तथा शुद्ध पेयजल और बीमारियों से बचाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अति वृष्टि से उत्पन्न स्थिति की जिलेवार जानकारी ली। बताया गया कि प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है


मध्यप्रदेश बना तालो का प्रदेश,पूरे प्रदेश मे मूसलाधार बारिश -अब तक 15 लोगों की मौत, राहत कार्य लगातार जारी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अनेक भागों में पिछले कुछ दिन से हो रही लगातार वर्षा से कई निचले में बाढ़ की स्थिति बन गई है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वर्षा और बाढ़ से प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां संवाददताओं को बताया कि प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से हो रही लगातार तेज बारिश और बाढ़ से आठ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत भोपाल में तथा टीकमगढ़, रीवा, झाबुआ, बैतूल, रायसेन और पन्ना जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत


राज्यमंत्री श्री हर्ष सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण !!!

मंत्री मंडल में नवनियुक्त राज्य मंत्री श्री हर्ष सिंह ने आज मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती शिखा दुबे सहित नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारी और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

श्री हर्ष सिंह को आयुष, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। साथ ही वे जल संसाधन विभाग के राज्य मंत्री भी होंगे । श्री सिंह को मंत्रालय में कक्ष क्रमांक 228 आवंटित किया गया है ।


मुख्यमंत्री श्री चौहान से योगदा सत्संग सोसायटी भोपाल मंडली ने की भेंट

परमहंस योगानंद जी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री "अवेक" देखने की मंशा जाहिर की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ निवास पर योगदा सत्संग सोसायटी भोपाल मण्डली के प्रतिनिधि-मंडल न

ंट की।

प्िधि-मंडल ने मुख्यमंत्री को गुरू परमहंस योगानंद जी के आध्यात्मिक जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'अवेक' के भोपाल में चल रहे प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी। श्री चौहान ने कहा कि श्री श्री परमहंस योगानंद भारत की आध्यात्मिक योग परंपरा के अग्रणी थे। प्रतिनिधि-मंडल ने श्री चौहान को गुरूजी द्वारा लिखी गई अदभुत कालजेय कृति 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी' और श्रीमद भगवद् गीता की प्रतियाँ भेंट की।


जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र रूद्राक्ष धाम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में हुए शामिल

गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के पैतृक ग्राम बामोरा में हुई श्री-विग्रह की स्थापना

जल संसाधन, जनसंपर्क और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र सागर के ग्राम बामोरा में नवनिर्मित मंदिर

्धाक्ष-धाम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। रूद्धाक्ष-धाम में पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा के सानिध्य में राधाकृष्ण और शिव जी के श्री-विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। परिवहन एवं गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के माता-पिता की स्मृति में मंदिर निर्माण किया गया है। श्री भूपेन्द्र सिंह के निवास पर शिवलिंग निर्माण और रूद्राभिषेक भी हुआ।

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में विधि-विधान से यज्ञ हवन कर श्रद्धालुओं को


Chief Secretary Anthony de Sa discuss with World Bank office-bearers

Lead Country Economist of World Bank Shri Walker Trichell met the Chief Secretary Shri Anthony de Sa at Mantralaya today. Other World Bank office-bearers and ACS Finance Shri A.P. Shrivastava were also present.


महिलाओं का चूल्हा फूँकना बंद होगा, दिये जायेंगे गैस कनेक्शन : मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री प्रधान ने कहा पाँच साल में 80 लाख गैस कनेक्शन मध्यप्रदेश में वितरित होंगे व शहडोल में विश्वविद्यालय स्थापित होगा वे शहडोल में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के शुभारंभ के मौके पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से अब महिलाओं का चूल्हे फूँकना बंद होगा और उन्हें गैस चूल्हा नि:शुल्क दिया जायेगा। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि अगले पाँच साल में प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में

ाख गैस कनेक्शन दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री


मप्र में बांट दिए लाखो के नकली LED बल्ब !

मप्र ऊर्जा विकास निगम ने "उजाला योजना" के तहत मप्र में लाखो के नकली एलईडी बल्ब बांट दिए। अब जबकि मामले का खुलासा हो गया तो निगम का कहना है कि जो एलईडी बल्ब खराब हो गए हैं, उन्हें हम फ्री में बदल देंगे।

इंदौर में शुक्रवार को पुलिस ने एलईडी बनाने वाली कंपनी का खुलासा किया था। यह फर्जी कंपनी उजाला योजना के तहत फर्जी एलईडी बेच रही थी। मप्र ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक मनु श्रीवास्तव ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में अभी तक 35 लाख एलईडी बेची गई। यह अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर, पोस्ट आफिस,


CM शिवराज की रोजा इफ्तार पार्टी के बाद ,1000 लोग हुए बीमार - फ़ूड पोइजनिंग बना कारण

रोजा इफ्तार के दौरान कल रात यहां मस्जिद में सामूहिक भोज के बाद बोहरा समुदाय के करीब 1,000 लोग बीमार पड़ गये जिन्हें अलग..अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।  जिला प्रशासन के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (SDM)श्रृंगार श्रीवास्तव ने आज बताया कि सैफी नगर में बोहरा समुदाय की मस्जिद में रोजा इफ्तार के दौरान सामूहिक भोज के बाद लगभग 1,000 लोगों को उल्टी..दस्त की समस्या हो गयी। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर बीमार लोगों को शहर के 15 अस्पतालोंं में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही, मौके पर डॉक्टरों की


total: 156 | displaying: 61 - 70
Online Diabetic forum, online diabetic treatments, LCHF for diabetese