प्रधानमंत्री की पहल का असर- "खुले में शौच मुक्त होने की राह पर बढ़ चला है विकासखण्ड पानसेमल"

प्रधानमंत्री की पहल का असर-  "खुले में शौच मुक्त होने की राह पर बढ़ चला है विकासखण्ड पानसेमल"

जिले में विकासखण्ड पानसेमल खुले में शौच से मुक्त होने की राह पर तेजी में आगे बढ़ रहा है। इस विकासखण्ड की 39 ग्राम पंचायतों में से अभी तक 5 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार द्वारा कर दी गई है। जबकि 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त होने के दावे का परीक्षण जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम द्वारा किया जा रहा है। शीघ्र ही इन ग्राम पंचायतो को भी खुले से शौच मुक्त होने की घोषणा की जायेगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री बी कार्तिकेयन एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी तथा स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी श्री अनिल पंवार से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड पानसेमल के 5 ग्राम पंचायत कानसूल, जुनापानी, जलगोन, बंधाराखुर्द तथा आमदा को कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार द्वारा खुले से शौच मुक्त पंचायत बनने की घोषणा की जा चुकी है। इस प्रकार अभी तक जिले में 8 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त पंचायत बनने की घोषणा की गई है। इससे पानसेमल की उक्त 5 ग्राम पंचायत सहित विकासखण्ड बड़वानी की एक ग्राम पंचायत धमनई, विकासखण्ड ठीकरी की 2 ग्राम पंचायत सेमल्दाडेब तथा सुराना सम्मलित है।
विकासखण्ड पानपसेमल के एसडीएम एवं स्वच्छ भारत मिशन में बढ़-चढकर कार्य कर रहे डॉ. अभयसिंह खरारी बताते हैं कि जिले में सबसे पहले विकासखण्ड पानसेमल को खुले में शौच मुक्त बनने का तंमगा दिलवाने में अधिकारी-कर्मचारी-जनप्रतिनिधि-प्रेरक सभी अपना योगदान दे रहे है। इसके कारण इस विकासखण्ड की 5 ग्राम पंचायत जहॉ अभी तक खुले में शौच मुक्त बन गई है वही 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों ने भी उन्हें खुले से शौच मुक्त घोषित करने का दावा किया है। जिसका परीक्षण अनुभाग स्तर से करवाया जा रहा है। इस परीक्षण में जो ग्राम पंचायतें खरी उतरेगी उन्हें खुले से शौच मुक्त घोषित करवाने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा जायेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्षाकाल के पूर्व जिले की सभी 416 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त घोषित करवाने का कार्य दिनो-दिन तेजी पकड़ता जा रहा है। समस्त विकासखण्डों में इसके लिये प्रेरको की टीम बनाई गई है, जो अलसुबह व शाम को ग्रामो में जाकर जहॉ लोगो को खुले में शौच नही करने की प्रेरणा दे रही है वही ग्राम वासियो को अपने घरो में शौचालय निर्माण करवाने में भी मदद कर रही है।