कलेक्टर श्री अमित तोमर ने दिनांक 09 मई 16 को पूर्वा. 11:00 बजे से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण की आयोजित बैठक में अनुपस्थित पाये जाने एवं बिना अवकाश स्वीकृत करवाये अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर श्री राजकुमार मालवीय जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.ग्रामीण आजीविका मिशन एवं श्री विनोद कुमार मिश्रा सहायक यंत्री सर्व शिक्षा अभियान को नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने एवं अनुपस्थित अवधि को अकार्य दिवस मानकर अवैतनिक करने का लेख कर तीन दिवस में जवाब चाहा गया है।