उमर का सवाल, कौन चला रहा सरकार?

By
उमर का सवाल,  कौन चला रहा सरकार?

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद अभी तक राज्यपाल शासन लागू नहीं किया गया है और ऐसे में प्रदेश की सरकार कौन चला रहा है। अब्दुल्ला ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, मुफ्ती साहब के निधन के 48 घंटे से ज्यादा समय के बाद भी राज्यपाल शासन की औपचारिक घोषणा नहीं की गई और कोई सरकार नहीं है तो अब मैं पूछता हूं कि कौन सरकार का नेतृत्व कर रहा है।उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को अपने पिता के निधन के दुख से उबरने के लिए कुछ समय देना चाहिए। पार्टी विधायकों ने मेहबूबा को विधायक दल का नेता चुन लिया है और उनके जल्द ही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।