 
        
    अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना नए साल से पहले अपनी बेटी नितारा के साथ मालदीव गए हैं। हाल ही में उन्होने एक वीडियो साझा किए जहां वे ट्विंकल का 48वां जन्मदिन भी मनाएंगे। अक्षय कुमार की ये वीडियो चर्चा में हैं और फैंस इसको लेकर कमेंट कर रहे हैं। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने समुद्र के किनारे जहां पर कुछ झोपड़ियां नजर आ रहीं हैं वहां साइकिल चलाते हुए एक वीडियो साझा किया। इसके अलावा उन्होने एक कैप्शन भी लिखा है।
उन्होने लिखा.. "जब आपका सोमवार रविवार जैसा दिखता है।" इस दौरान अक्षय कुमार ने प्रिंट शर्ट और काले रंग की शॉर्ट्स पहनी थी। अक्षय कुमार को लेकर मशहूर है कि वो अक्सर छुट्टी के दौरान परिवार के साथ घूमते हुए नजर आते रहते हैँ।

 Email to a friend
 Email to a friend Print version
 Print version Plain text
 Plain text