 
        
    बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि बुरा बनने का अपना ही मजा है। वह अपनी पहली हॉलिवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी। प्रियंका ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर ड्वेन जॉनसन, जैक इफ्रॉन, एलेक्जेंड्रा दद्दारियो, केली रोरबाक और जॉन के साथ अपनी तस्वीर शेयर की।
प्रियंका ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘बुरा बनने में बहुत मजा आता है! ‘बेवॉच’ के कलाकार सिनेमाकॉन 2017 विक्टोरिया लीड्स में.. ‘बेवॉच’ ..द रॉक, जैक इफ्रॉन, एलेक्जेंड्रा दद्दारियो, केली रोरबाक और जॉन बास।’ प्रियंका ने जॉनसन और इफ्रॉन के साथ भी अपनी तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है कि इनके साथ हमेशा मजा आता है।

 Email to a friend
 Email to a friend Print version
 Print version Plain text
 Plain text