Apple CEO को शाहरुख ने अपने घर डिनर पर बुलाया ; डिनर में अमिताभ ,आमिर समेत आये कई मेहमान

Apple CEO को शाहरुख ने अपने घर डिनर पर बुलाया ; डिनर में अमिताभ ,आमिर समेत आये कई मेहमान

मुंबई. एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत दौरे पर हैं। मुंबई में बुधवार रात शाहरुख खान ने कुक के लिए अपने घर मन्नत में डिनर दिया। बाद में शाहरुख ने ट्वीट कर कुक को थैंक्स के साथ रॉक स्टार कहा। इस पार्टी में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, महेश भट्ट, फरहा खान, सानिया मिर्जा जैसे सेलेब्स पहुंचे। इससे पहले कुक ने बुधवार मुंबई पहुंचते ही सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन किए। गुरुवार को कुक ने हैदराबाद में न्यू डिजिटल मैप्स सेंटर बनाने का एलान किया। मोदी से भी मुलाकात की उम्मीद है। 


- शाहरुख ने गुरुवार को ट्वीट कर पार्टी के सभी गेस्ट को थैंक्स बोला।
- ट्वीट में पार्टी की कम्पलीट फोटो डालने के साथ लिखा- Thk u all for coming & making @tim_cook & his wonderful team feel the warmth & love of India. Mr.Cook u r a rockstar!
- एक और ट्वीट में बच्चन फैमिली को पार्टी में आने के लिए थैंक्स कहा।
- ट्वीट में लिखा- Thk u @SrBachchan @juniorbachchan Aishwarya & Jaya aunty for taking time out. Sarbjit will be awesome I am sure.
- शाहरुख के घर पर बुधवार की रात हुई इस पार्टी में देश की कई हस्तियांं शामिल हुईं।
- गेस्ट लिस्ट में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय, आमिर खान, माधुरी दीक्षित, महेश भट्ट, फरहा खान, सानिया मिर्जा, पूर्व क्रिकेटर अजहर, मुकेश भट्ट और फरहा खान के नाम शामिल थे। ये सभी देर रात तक पार्टी में देखे गए।
- इसके पहले कुक सुबह सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे। उनके और अनंत अंबानी के साथ एप्पल इंडिया के हेड संजय कौल भी थे।
- यहां एप्पल सीईओ ने पूजा की। करीब आधा घंटे मंदिर में रहे। बता दें कि कुक अपने पहले भारत दौर पर मंगलवार की रात दिल्ली पहुंचे थे।
- बाद में कुक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया गए। वहां उन्होंने मुकेश अंबानी की फैमिली के साथ लंच किया।
- यह भी कहा जा रहा है कि वे दिल्ली विजिट के दौरान पीएम से मुलाकात कर सकते हैं।

भारत में जल्दी ही बनेगा Apple Maps सेंटर

- कुक गुरुवार को हैदराबद पहुंचे। यहां उन्होंने न्यू डिजिटल मैप्स सेंटर खोलने का एलान किया।
- इस सेंटर से 4 हजार लोगों को जॉब्स मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया वह कितने का इंवेस्टमेंट करने जा रही है।
- कुक ने कहा, ' हम हैदराबाद में यह नया ऑफिस खोलकर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। यह मैप डेवलपमेंट के लिए काम करेगा।'
- 'यहां बेहतरीन टैलेंट हैं और हम अपना ऑपरेशन बढ़ाना चाहते हैं।'
- यह सेंटर iPhone, iPad, Mac और एप्पल वॉच समेत कंपनी के और भी प्रोडक्ट्स के लिए मैप्स के डेवलपमेंट पर फोकस करेगा।
- यूएस से बाहर APPLE का यह पहला टेक्नोलॉजी सेंटर होगा।
- तेलंगाना के आईटी सेक्रेटरी जयेश रंजन ने बताया कि मैप्स सेंटर के लिए एप्पल का सर्वर यूएस में होगा। हैदराबाद से कंपनी टेक्नोलॉजी और सपोर्ट सर्विसेस देगी।