Home | States | Bhopal News

Bhopal News

राज्य मंत्री श्री सारंग ने स्व. श्री के.एन. प्रधान की पुण्य-तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की

सहकारिता, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास (स्वतंत्र प्रभार) तथा पंचायत-ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ राजनेता स्व. श्री के.एन. प्रधान की पुण्य-तिथि पर आज राजभवन मार्ग पर स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री सारंग ने श्री प्रधान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


मुख्य सचिव ने मंत्रालय गेट क्रमांक 3 की अत्याधुनिक लिफ्ट का शुभारंभ किया

वल्लभ भवन (मंत्रालय) के गेट नंबर 3 की ओर नवनिर्मित अधिकारी लिफ्ट आज शुरू हो गई । गत एक माह से इसकी स्थापना का कार्य चल रहा था । कुल 35 लाख रुपए लागत की इस अत्याधुनिक एल.ई.डी डिस्प्ले वाली लिफ्ट का शुभारंभ मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा ने किया।

इस नवीन ओटिस लिफ्ट की विशेषता है कि इसमें मिरर फिनिश्ड, केबिन एंड डोर का प्रयोग किया गया है । यह ग्रीन प्रोडक्ट है जिसमें आयलिंग ग्रीसिंग की भी आवश्यकता नहीं है । राजधानी परियोजना प्रशासन ने इसकी स्थापना करवाई है ।


आष्टा के पास एसिड से भरा टैंकर गिरा, क्रेन की मदद से लोगों को निकाला बाहर

भोपाल-इंदौर हाईवे स्थित आष्टा के पास एसिड से भरे टैंकर और महिंद्रा गाड़ी की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, इस हादसे में घायल पांच में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एसिड से भरा तेज रफ्तार टैंकर इंदौर की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार से उसकी भिड़ंत हो गई। 


आष्टा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसिड से भरा तेज रफ्तार टैंकर आष्टा के पास एक महिंद्रा गाड़ी से टकरा गया। हादसा सोमवार सुबह 6 बजे पगारिया राम मुकाती वेयर हाउस


बाणगंगा से के.एन. प्रधान चौराहे तक का मार्ग होगा चौड़ा-मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने किया भूमि-पूजन

बाणगंगा से के.एन. प्रधान चौराहा तक मार्ग को चौड़ा किया जायेगा। रिटेनिंग वॉल और नाली भी बनवायी जायेगी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज इसका भूमि-पूजन किया। कार्य की लागत 92 लाख है।

श्री गुप्ता ने कहा कि झ़ुग्गियाँ तभी हटायी जायेंगी, जब रहवासियों को पक्के मकान दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हम जनता के दुख-दर्द बाँटने में विश्वास करते हैं। सेवा करना कर्त्तव्य मानते हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के सभी शहर और गाँव मंटे बिजली दी जा रही है। गरीबों को एक रुपये किलो गेहूँ और


भोपाल के Girls हॉस्टल में 'डॉन बहनो का आतंक, सीनियर फाड़ती हैं जूनियर के कपड़े- वार्डन ने नहीं की कोई कारवाई

भोपाल(मध्य प्रदेश)भोपाल के प्रोफेसर्स कॉलोनी स्थित कमला नेहरू गर्ल्स हॉस्टल। कैपिसिटी 150 लड़कियों की है। 250 रहती हैं। दो साल से यहां दो लड़कियों ने सबकी नाक में दम कर रखा है। कई बार शिकायतों के बावजूद जब कुछ नहीं हुआ तो हॉस्टल की लड़कियों ने वुमन कमीशन में गुहार लगाई। सोमवार को कमीशन की प्रेसिडेंट लता वानखेड़े यहां पहुंचीं।
दहशत के बीच लड़कियों ने बताया कि दोनों सीनियर बाकी लड़कियों से बदसलूकी करती हैं। यही नहीं, हॉस्टल में देर रात लड़के भी आते हैं, जिन्हें भाई बताया जाता है। दबंगई ऐसी कr खुलेआम कट्टा लेकर घूमती है लड़कियां...
-


फैशन शो में मॉडल की पिटाई- लड़कों के झांकने व छेड़ छाड पर हुआ था विवाद

एमपी की राजधानी भोपाल में मौजूद आशिमा मॉल में सोमवार को हुए फैशन शो में मॉडल्स के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें सिमरन नाम की एक मॉडल गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे हाॅस्पिटल ले जाया गया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है। विवाद तब शुरू हुआ जब सिमरन ने चेंजिंग रूम में लड़कों के झांकने पर नाराजगी जताई। इस पर शो स्टॉपर कनक सोनी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। एक अन्य मॉडल ने इसका विरोध किया ताे उसे कमरे में बंद कर दिया गया। कई मॉडल्स सैंडल उतारकर भागने लगीं। 


- फैशन शो में मौजूद मॉडल्स


फेसबुक विवादों के बाद अजय गंगवार की नई पदस्थापना - अब संभालेंगे सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम

भोपाल। फेसबुक विवाद के बाद बड़वानी कलेक्टर पर से हटाए गए आईएएस अफसर अजय सिंह गंगवार को नवगठित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग में उप सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को गंगवार की पदस्थापना आदेश जारी कर दिए।

गंगवार इन दिनों ज्वॉइनिंग लीव पर हैं और वे सोमवार को मंत्रालय में आमद दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक गंगवार ने सामान्य प्रशासन विभाग के नोटिस का जवाब देने की तैयारी भी कर ली है। बताया जा रहा है कि वे ज्वॉइनिंग के साथ ही नोटिस का जवाब भी देंगे।

इसमें बताया जा सकता है कि


रेलवे प्लेटफार्म का शेड डालते समय हुआ हादसा , दो मजदूर बिजली लाइन से झुलसे

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड डालने के काम में लगे मजदूर रेलवे की ओएचई लाइन के करंट में झुलस गए। एक मजदूर तो ऊपर ही लटका रह गया और दूसरा झटका लगने से नीचे गिर पड़ा। दोनों को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड का विस्तार किया जा रहा है। आज इसमें ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे थे लेकिन यात्री गाड़ियों की आवाजाही के लिए ओएचई लाइन का शट डाउन नहीं लिया गया था जिससे बिजली की लाइन में


सांसद पूनम महाजन पर रेलवे मेहरबान लेट होने पर दौड़ाई स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने महाराष्ट्र से भाजपा सांसद पूनम महाजन को बीना से भोपाल पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन दौड़ा दी। पूनम को भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना थी, इसलिए दो डिब्बों की स्पेशल ट्रेन आनन-फानन में चलाई गई। जबकि, रेलवे के नियमों के अनुसार किसी सांसद के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा सकती।

उनकी स्पेशल ट्रेन 1 घंटे 50 मिनट में भोपाल पहुंच गई। देरी न हो इसलिए कुछ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया था। बीना मंगलवार को आरओबी के शिलान्यास के मौके पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन की


महिला ने चेक लेने के चक्कर मैं सांसद को थमाया बच्चा

रवींद्र भवन में मंगलवार को हुए हितग्राही सम्मेलन में जब हितग्राहियों को चेक वितरण शुरू हुआ तो एक महिला का नाम पुकारा गया। महिला अपना छोटा बच्चा लेकर मंच पर पहुंची। भीड़ देखकर पास खड़ीं सांसद पूनम महाजन को आम महिला समझकर उन्हें बच्चा गोद में दे दिया। बच्चे को थोड़ी देर खिलाने के बाद महाजन ने वापस दे दिया।

प्रधानमंत्री की तारीफ में किए गए राहुल महाजन के ट्वीट से उनके राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन मंगलवार को उनकी छोटी बहन पूनम ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी। सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय


total: 40 | displaying: 11 - 20
Online Diabetic forum, online diabetic treatments, LCHF for diabetese