आष्टा के पास एसिड से भरा टैंकर गिरा, क्रेन की मदद से लोगों को निकाला बाहर

आष्टा के पास एसिड से भरा टैंकर गिरा, क्रेन की मदद से लोगों को निकाला बाहर

भोपाल-इंदौर हाईवे स्थित आष्टा के पास एसिड से भरे टैंकर और महिंद्रा गाड़ी की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, इस हादसे में घायल पांच में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एसिड से भरा तेज रफ्तार टैंकर इंदौर की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार से उसकी भिड़ंत हो गई। 


आष्टा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसिड से भरा तेज रफ्तार टैंकर आष्टा के पास एक महिंद्रा गाड़ी से टकरा गया। हादसा सोमवार सुबह 6 बजे पगारिया राम मुकाती वेयर हाउस के पास हुआ। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में भोपाल निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा एवं उनका साला शामिल है।

हादसा इतना भयानक था कि महिंद्रा में फंसे लोगों का बाहर निकालने के लिए मौके पर 4 जेसीबी मशीनें और एक पोकलैंड बुलानी पड़ी। करीब 3 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 3 लोगों को बाहर निकाल लिया गया।