बाणगंगा से के.एन. प्रधान चौराहे तक का मार्ग होगा चौड़ा-मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने किया भूमि-पूजन

बाणगंगा से के.एन. प्रधान चौराहे तक का मार्ग होगा चौड़ा-मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने किया भूमि-पूजन

बाणगंगा से के.एन. प्रधान चौराहा तक मार्ग को चौड़ा किया जायेगा। रिटेनिंग वॉल और नाली भी बनवायी जायेगी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज इसका भूमि-पूजन किया। कार्य की लागत 92 लाख है।

श्री गुप्ता ने कहा कि झ़ुग्गियाँ तभी हटायी जायेंगी, जब रहवासियों को पक्के मकान दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हम जनता के दुख-दर्द बाँटने में विश्वास करते हैं। सेवा करना कर्त्तव्य मानते हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के सभी शहर और गाँव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। गरीबों को एक रुपये किलो गेहूँ और चावल दिया जा रहा है। मजदूर एक दिन की मजदूरी में महीने भर का राशन ले सकता है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।