अमेरिका में ‘नस्लीय हमले’ से दुखीं सुषमा स्वराज- Tweet कर दुःख जताया

अमेरिका में ‘नस्लीय हमले’ से दुखीं सुषमा स्वराज- Tweet कर दुःख जताया

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका के वाशिंगटन में शुक्रवार को ‘नस्लीय हमले’ में घायल सिख नागरिक के पिता से फोन पर बात की। भारतीय मूल के 39 वर्षीय सिख नागरिक पर हमला शुक्रवार को वाशिंगटन के केंट शहर में उनके घर के बाहर हुआ। हमलावर ने कथित तौर पर यह कहते हुए गोली चला दी कि ‘मेरे देश से चले जाओ।’ उन्हें बांह में गोली लगी है। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, “मुझे भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक दीप राय पर हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैंने उनके पिता हरपाल सिंह से बात की।” सुषमा ने कहा, “उन्होंने मुझे बताया कि उनके बेटे को बांह में गोली लगी है। वह खतरे से बाहर हैं और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।” हमलावर श्वेत बताया जा रहा है, जिसने आंशिक रूप से अपना चेहरा ढका हुआ था।

किंग 5 टीवी के मुताबिक, घटना की जांच नस्लीय अपराध के तौर पर की जा रही है। पुलिस एफबीआई से भी मदद मांगी है। अमेरिका में गुरुवार को एक अन्य नस्लीय हमले में दक्षिण कैरोलिना के लैंकेस्टर में भारतीय मूल के कारोबारी हरनीश पटेल की हत्या कर दी गई थी, जबकि 22 फरवरी को कंसास के ओलेथ में हुए ‘नस्लीय हमले’ में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत हो गई और एक अन्य भारतीय नागरिक आलोक मदासानी घायल हो गए।