मोदी ने कहा हमे गर्व हे की भारत अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं

मोदी ने कहा हमे गर्व हे की भारत अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (07 जून) को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में मुलाकात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (07 जून) को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। यह बातचीत दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती के लिए हुई है। मुलाकात के वक्त ओबामा ने अपने भारत दौरे को याद करते हुए कहा कि उन्हें गणतंत्र दिवस की परेड पर भारत आना अभी तक याद है। इस मौके पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि मैं अपने करीबी मित्र राष्ट्रपति बराक ओबामा का आभार जताना चाहता हूं, हमने कई मुद्दे पर चर्चा की हम जी20 में फिर मिलेंगे, हम जलवायु को लेकर अपने सपने पूरे करेंगे, हमारे मित्र ओबामा ने एमटीसीआर और एनएसजी में समर्थन दिया है, हमेशा आभारी रहेंगे। ओबामा ने कहा कि हमने क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की, हम साइबर सुरक्षा पर साथ काम करना चाहते है, दोनों के बीच यह मुलाकात ओवल ऑफिस में हुई। फिलहाल दोनों मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे हैं