1 जुलाई से बदल जाएंगे रेलवे के कई नियम, ट्रेनों में खत्म होगी वेटिंग लिस्ट?

1 जुलाई से बदल जाएंगे रेलवे के कई नियम, ट्रेनों में खत्म होगी वेटिंग लिस्ट?

नई दिल्ली- 1 जुलाई के बाद रेल जर्नी की प्लानिंग कर रहे हैं तो रेलवे के नए नियम जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 जुलाई से इंडियन रेलवे अपने रूल्स और फैसिलिटी में कई बदलाव करने जा रही है। ये बदलाव पैसेंजर्स के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग और कन्फर्म बर्थ से जुड़े हैं। खत्म होगा वेटिंग लिस्ट का झंझट 

तत्काल टिकट
- 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक कराने वाले पैसेंजर्स को टिकट कैंसल कराने पर 50% रिफंड मिलेगा। यानी अब पूरे पैसों का नुकसान नहीं उठाना पड़ेेगा।
- अब तक रेलवे तत्काल टिकट के कैंसिलेशन पर कोई रिफंड नहीं देती थी।
- इसी तरह तत्काल टिकट की बुंकिग टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। 1 जुलाई से एसी कोच के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए विंडो सुबह 10 बजे से 11 बजे तक खुलेगी।
- स्लीपर कोच के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग टाइमिंग अब सुबह 11 बजे से 12 बजे तक रहेगी।

सुविधा ट्रेन
- 1 जुलाई से सुविधा ट्रेनें भी चलाई जाएंगी जिससे ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट खत्म हो जाएगी। वेटिंग लिस्ट होने पर पैसेंजर्स को सुविधा ट्रेन का ऑप्शन मिलेगा।
- राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की तरह ही सुविधा ट्रेनों के भी स्टॉपेज बेहद कम होंगे। इस ट्रेन में सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मिलेगा।
- ट्रेनों में अब वेटिंग लिस्ट का कोई प्रॉविजन नहीं होगा। कन्फर्म और आरएसी टिकट वालों को ही ट्रेन में जगह मिलेगी।
- सुविधा ट्रेन में भी टिकट कैंसिलेशन पर पैसेंजर्स हाफ रिफंड पा सकेंगे।
- सुविधा ट्रेनों के टिकट को कैंसल कराने पर कोच के हिसाब से चार्ज होगा। इसमें अलग-अलग क्लास के लिए काटे जाने वाले चार्जेज अलग-अलग होंगे।
- इसमें एसी फर्स्ट और सेकंड एसी (2 टियर) का टिकट कैंसल कराने पर 100 रुपए काटे जाएंगे। इसी तरह एसी थर्ड (3 टियर एसी) के लिए 90 रुपए और स्लीपर
क्लास का टिकट कैंसल कराने पर 60 रुपए काटे जाएंगे।

राजधानी और शताब्दी
- राजधानी और शताब्दी ट्रेन में पेपरलेस टिकटिंग होगी। अब इन ट्रेनों में मोबाइल टिकट ही वैलिड होंगे।
- इन ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिससे ज्यादा पैसेंजर्स सफर कर सकेंगे।